बठिंडा/रामपुरा, अविनाश कुमार : विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलकार सिद्धू खुद काम की निगरानी कर रहे हैं।
अकाली और कांग्रेस सरकारों के दौरान सीवरेज की सफाई पर नहीं दिया ध्यान : विधायक बलकार सिद्धू
रामपुरा फूल विधानसभा क्षेत्र के एक कस्बे रामपुरा में सीवरेज के पानी को लेकर कई तरह की समस्या थी. शहर की गलियों में नालों का पानी बह रहा था। मॉनसून शुरू होने से पहले विधायक बलकार सिंह सिद्धू ने नगर परिषद के अधिकारियों को सीवरेज व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से साफ करने के लिए आधुनिक मशीनरी की मदद से सीवरेज सिस्टम की सफाई का काम शुरू करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विधायक बलकार सिंह सिद्धू ने कहा कि पिछली सरकारों में किसी भी नेता ने सीवरेज व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया. जिससे लीकेज की समस्या हो गई। आने वाले दिनों में बारिश का मौसम शुरू होने को देखते हुए शहर के सीवरेज सिस्टम को साफ करने के लिए आधुनिक मशीनरी मंगवाकर रामपुरा शहर के बाईपास पर काम शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें सीवरेज पाइप लगाने में बहुत लापरवाह रही हैं और बड़े के बजाय छोटे पाइप लगाए गए हैं। जिससे ये दिक्कतें आ रही हैं। विधायक बलकार सिद्धू ने कहा कि सरकार बनने में 100 दिन से भी कम समय हुआ है लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछली सरकार से 1000 दिन ज्यादा किया है।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से हमारे साथ सहयोग करने की अपील की।
इसके अलावा विधायक बलकार सिद्धू ने कहा कि शहर में सदर बाजार और फैक्ट्री रोड के पास बरसात के दिनों में सीवरेज के पानी की समस्या अधिक होती है.इससे न केवल बारिश के पानी की समस्या का समाधान होगा बल्कि भूजल स्तर भी बढ़ेगा।
इस अवसर पर ट्रक यूनियन रामपुरा के अध्यक्ष सतविंदर सिंह पम्मा, सुखचैन सिंह फुलेवाला, नरेश कुमार बिट्टू, रवि सिंगला कला, श्री सिरा मल्लुआना आदि उपस्थित थे।
Posted On : 30 June, 2022