हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने डाबड़ा चौक पुल के नीचे पार्किंग के नाम पर पार्किंग ठेकेदारों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की जमीन पर इन पार्किंग ठेकेदारों ने रस्सियां बांधकर अस्पतालों में आने वाले मरीजों व उनके जानकारों का जीना हराम कर रखा है।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि डाबड़ा चौक पुल के नीचे की जगह लोक निर्माण विभाग की है और यह जगह पूरी तरह से अवैध कब्जे में है। कभी इस पर एंबुलेंस व अन्य वाहन खड़े कर दिए जाते हैं तो कभी अन्य प्रकार से इस जगह को रोक दिया जाता है जिसके चलते मरीजों व उनके परिजनों को आने—जाने में भारी परेशानी होती है। किसी आपात स्थिति में तो यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व पार्किंग ठेकेदार से सवाल किया कि आखिर मरीज व उनके परिजन कहां जाए। यदि कोई मरीज दाखिल है तो उससे मिलने वाला वहीं पर आएगा और अपना वाहन भी वहीं रोकेगा लेकिन वहां पर पार्किंग ठेकेदार व उसके कारिंदे उसे वाहन नहीं रोकने देते और वाहन को पार्किंग में ले जाने को मजबूर किया जाता है। कई बार तो ठेकेदार के कारिंदे अपने हाथों में डंडे लेकर घूमते हैं और आने वालों से नोक—झोंक भी करते हैं। पुल के बिल्कुल नीचे बने पार्क को ताला लगा दिया गया है ताकि कोई वहां विश्राम न कर सके।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि अस्पतालों में आने वाले मरीज बीमारी के हिसाब से भारी—भरकम पैसे देकर अपना इलाज करवाता है लेकिन उसे या उससे मिलने वालों को अस्पताल के आगे वाहन तक नहीं रोकने दिया जाता, जो पूरी तरह से गुंडागर्दी का परिचायक है। उन्होंने कहा कि पार्किंग भी नजदीक नहीं है बल्कि रैडक्रॉस भवन में बनाई हुई है, इसलिए वाहन चालकोें को वहां वाहन ले जाने या लाने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि ट्रेफिक पुलिस भी सही व्यवस्था बनवाने की बजाय पार्किंग ठेकेदार का साथ दे रही है। पुलिस ने बेरिगेट्स लगवाकर अपनी तरफ से भी नो पार्किंग के पोस्टर लगवाए हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी, ट्रेफिक पुलिस व पार्किंग ठेकेदार बताए कि वाहन लेकर आने वाले मरीज या उनके परिजन कहां जाए। उन्होंने कहा कि यदि पार्किंग ठेकेदार ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो प्रशासन को उसकी शिकायत की जाएगी।
Posted On : 30 June, 2022