हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नगर परिषद चुनाव के बाद से लगातार वाइस चेयरमैन की नियुक्ति की चर्चा गर्म है, इसी विषय पर आम आदमी पार्टी नेता सचिन जैन ने कहा कि वर्तमान हाउस ने 27 वार्ड मेंबर में से 10 वार्ड मेंबर महिला चुन कर आई है। जो कुल मेंबर का लगभग 40% है, चूंकि नगर परिषद चेयरमैन पद पर पुरुष काबिज है तो उनका सरकार और परिषद चेयरमैन से मांग है कि वाइस चेयरमैन पर किसी मजबूत महिला वार्ड मेंबर को नियुक्त किया जाए।
जैन ने कहा कि हर दल महिला सशक्तिकरण की बात तो करता है मगर जब जिम्मेदारी देने की बात आती है तो पीछे हट जाता है, आम आदमी पार्टी ने हांसी में अपने 6 वार्ड में प्रत्याशी उतारे थे इन चुनाव में जिनमे से 50% महिला को तरजीह दी थी।
आप नेता ने कहा कि भाजपा समर्थित व गैर भाजपा समर्थित दोनो पक्ष से निवेदन है कि वह अपने वाइस चेयरमैन प्रत्याशी के रूप महिलाओं को आगे ले कर आए और महिलाओं को समाज में बराबरी का स्थान मुहैया करवाए।
आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है और हर जगह देश प्रदेश में भारत का नाम रोशन कर रही है और देश की आधी आबादी भी है। अतः इस नाते उन्हें परिषद में मजबूत स्थान मिलना चाहिए।
Posted On : 30 June, 2022