मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बरवाला में मेला आयोजित होगा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 29 व 30 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला नहर कोठी बरवाला में मेला आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों को विभिन्न 18 विभागों के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही लगभग 50 से अधिक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 व 30 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला नहर कोठी बरवाला में आयोजित होने वाले मेले में चिन्हित व्यक्तियों को हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा अनुसूचित जातियां वितीय एवं विकास निगम, सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, उद्यान विभाग, हरियाणा कौशल विकास निगम, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निगम, हरियाणा पिछडे वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर कल्याण निगम, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज, ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा डेयरी विकास शहरी प्रसंग लिमिटेड, रोजगार विभाग, रैडक्रॉस सोसायटी तथा मत्स्य पालन आदि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने मेले में आने वाले चिन्हित व्यक्तियों को आवश्यक दस्तावेज परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो, वोटर कार्ड तथा जाति प्रमाण पत्र साथ लाने का आह्वïान किया है। उन्होंने बताया कि मेले में चिन्हित व्यक्तियों को उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार लाभान्वित किया जाएगा।  


Posted On : 28 June, 2022