हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सघन मुख एवं दंत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप-स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों तथा अन्य संस्थानों में दांतो की सफाई के प्रति जागरूकता व जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को गांव कोहली के उप स्वास्थ्य केंद्र में जांच शिविर व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ पैत्रिका ने उपस्थित लोगों को दांतों में होने वाली बीमारियां व उनसे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दांतों की देखभाल करना बहुत जरूरी होती है नियमित साफ-सफाई व खान-पान का ध्यान रखकर हम दांतो से मुख रोग पर काफी हद तक रोक लगा सकते हैं। दांतो की सफाई को अनदेखा करना बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, तंबाकू आदि पदार्थों का सेवन करना अनियमित खान-पान मुंह और दांतों के रोगों का कारण बनते हैं।
इस अवसर पर एलएचवी कुलवंत कौर, एमपीएचडब्ल्यू सुरेश कुमार, शारदा रानी, गीता, सुमन, दर्शना, चमेली, राजबाला, सुमित्रा, सतीश आदि उपस्थित रहे।
Posted On : 28 June, 2022