हरियाणा मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए जनकल्याण के अनेेक अहम फैसले : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : बुजुर्गों की स्वत: ही पैंशन बनना ऐतिहासिक घोषणा, कॉलोनियां नियमित होने से आम जनता को मिलेगा लाभ
      भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने हरियाणा मंत्रीमंडल की बैठक में जनता के हित में लिए गए फैसलों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत फैमिली आईडी में 60 वर्ष की उम्र होते ही विभाग द्वारा स्वयं पैंशन बनाने की योजना से वरिष्ठजनों को सबसे ज्यादा लाभ होगा और वे कार्यालयों के चक्कर लगाने से होने वाली परेशानी से बच सकेंगे।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वरिष्ठजनों के हित में अहम कदम उठाते हुए नियम बना दिया है कि जैसे ही कोई नागरिक फैमिली आईडी में 60 वर्ष का होगा, उसकी पैंशन स्वत: ही बन जाएगी। इससे जहां नागरिकों की समय पर पैंशन बनना सुनिश्चित होगा, वहीं वे इधर—उधर आने—जाने की कठिनाई से बच सकेंगे। इसके अलावा मंत्रीमंडल की बैठक में प्रदेशभर की दो हजार कॉलोनियोें को नियमित करने, माता भीमेश्वरी के लिए श्राइन बोर्ड बनाने सहित अन्य फैसले भी लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर प्रदेश के अलग-अलग नगरपालिका क्षेत्रों में बनी दो हजार अवैध कॉलोनियों को पक्का करने का रास्ता भी साफ कर दिया गया है। शर्त इतनी होगी कि इन कॉलोनियों में बिजली, पानी और सड़कों जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित करने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि कॉलोनिया नियमित होने से आम गरीब जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने झज्जर जिले के बेरी स्थित प्रसिद्ध माता भीमेश्वरी देवी मंदिर के लिए श्राइन बोर्ड बनाने बिजली संबंधी समस्या दूर करने के लिए हरियाणा ने नया एग्रीमेंट किया है जो सराहनीय है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा में भाजपा नेतृत्व वाली सरकारें बनने के बाद आठ वर्षों में जनकल्याण के अनेक फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों का सीधा लाभ जनता का हर वर्ग उठा रहा है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेले लगाकर कम आय वाले परिवारों को रोजगार के साधन मुहैया करवाना भी सरकार की ऐतिहासिक योजना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार व पार्टी संगठन का प्रयास है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ जनता को मिले। इसी को देखते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों काा प्रचार—प्रसार करते हैं ताकि कोई भी वर्ग वंचित न रहें।


Posted On : 28 June, 2022