ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन 16-17-18 जुलाई को हिसार में : पूनिया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : परिवहन क्षेत्र में कार्यरत तमाम कर्मचारियों/मजदूरों को संगठित करने की बनाई जाएगी ठोस योजना : लक्ष्मैया
       हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया 16-17-18 जुलाई को आल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन फ्लैमिंगो टूरिज्म कम्प्लेक्स हिसार में होगा। सम्मेलन में देश के सभी राज्यों से करीब 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन की सफलता के लिए स्वागत कमेटी, आवास कमेटी,मैस कमेटी, प्रचार व सजावट कमेटी, प्रिंटिंग व कार्यालय कमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी, मैडिकल कमेटी सहित एक दर्जन कमेटियों का गठन किया गया है।  उन्होंने कहा सम्मेलन में सार्वजनिक परिवहन सेवा को बचाने और कर्मचारियों / मजदूरों की स्थिति में सुधार के लिए चर्चा करते हुए देशभर में ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को संगठित करने व भविष्य के आंदोलन की ठोस योजना बनाई जाएगी। महासचिव पूनिया ने कहा कि सम्मेलन में जनता के लिए बेहतर परिवहन सेवा, सड़क परिवहन उधोग के समक्ष चुनौतियां, परिवहन क्षेत्र में संयुक्त संघर्ष का महत्व, पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण पर रोक लगाने, स्थाई रोजगार आदि मुख्य मुद्दे होंगे। उन्होंने कहा 1992 में प्रदेश की आबादी जब एक करोड़ थी,उस समय हरियाणा रोडवेज विभाग में 3884 बसें व 23600 कर्मचारी थे। परन्तु आज 30 वर्ष बाद प्रदेश की जनसंख्या 3 करोड़ के लगभग है, अब विभाग में केवल 2300 बसें व 15400 कर्मचारी रह गए। श्री पूनिया ने कहा सरकार की निजीकरण नीतियों के कारण विभाग को सिकोड़ रही है। यात्रियों व छात्र-छात्राओं को बसों की कमी के कारण भारी परेशानी हो रही है।
     आल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय उप महासचिव आर लक्ष्मैया ने कहा केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू करने पर भारी भरकम जूर्मानों के कारण तमाम व्हीकलों का रोड़ पर चलना दूर्भर हो गया है। उन्होंने कहा नेशनल परमिट नीति लागू होने पर जनता को मिल रही बेहतर व सुरक्षित परिवहन सेवा समाप्त हो जाएगी। लक्ष्मैया ने कहा सड़क परिवहन उधोग गम्भीर संकट में है। मोटर व्हीकल टैक्स, डीजल-पैट्रोल,बस चेसिस, स्पेयर पार्ट्स आदि पर उत्पाद शुल्क और बिक्री कर के कारण सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र के उपक्रम बर्बादी के कगार पर है। उन्होंने कहा आटोरिक्शा, टैक्सी, ट्रक, तेल टैंकर, स्कूल बस ,निजी व सरकारी बसों पर कार्यरत करोड़ों कर्मचारी व मजदूर शोषण का शिकार है। सम्मेलन में ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय नेता सम्बोधित करेंगे।उन्होंने सम्मेलन की सफलता के लिए सभी संगठनों, कर्मचारियों, मजदूरों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, प्रगतिशील, बुद्धिजीवी, व्यापारियों एवं प्रदेश की तमाम मेहनतकश जनता से तन-मन-धन से सहयोग करने का आह्वान किया। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव नरेश गौतम, कैशियर पवन कुमार, डिपो प्रधान राजकुमार चौहान के अलावा अशोक सैनी, दिनेश सिवाच, रामदिया श्योकंद,रमेश शर्मा,रामू शर्मा उपस्थित  थे।


Posted On : 27 June, 2022