अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती एवं प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद गुप्ता ने नर्सिंग स्टूडेंट्स की एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
      सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
      यह जानकारी देते हुए जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत अग्रवाल ने बताया कि डीएमएचपी की टीम की तरफ से डॉ शालू डांडा ने नशा मुक्ति दिवस पर जूम के माध्यम से चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नशे के कारण व्यक्ति के शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। इसके अतिरिक्त आईसीटीसी हिसार की टीम व अंकुश फाउंडेशन द्वारा 50 से अधिक व्यक्तियों के एचआईवी के सैंपल लिए गए और उन्हें विभिन्न प्रकार के नशों की लत से बचने के लिए प्रेरित भी किया गया।
          डॉ नवनीत अग्रवाल ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान की श्रृंखला में नशा मुक्त हिसार के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में सोमवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स की एक जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती एवं प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के माध्यम से नागरिकों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
          इस अवसर पर उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ लता सांगवान, उप सिविल सर्जन डॉ धर्मेंद्र संधीर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ  पूनम दहिया, नोडल अधिकारी डॉ नवनीत अग्रवाल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत, क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ शालू डांडा, सोशल वर्कर श्रीमती बबली और फार्मेसी ऑफिसर श्री अनिल शर्मा सहित अनेक चिकित्सक एवं विभाग के अनेक कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Posted On : 27 June, 2022