चौ.च.सिं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सात विद्यार्थियों को मदर डेयरी में मिली प्लेसमेंंट

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सात विद्यार्थियों का विश्व प्रसिद्ध मदर डेयरी कंपनी में चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को कंपनी की मूलभूत सुविधा भत्तों के अलावा पांच लाख रूपए सालाना का सेलरी पैकेज दिया गया है।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय के अंतर्गत छात्र परामर्श एवं नियोजन इकाई द्वारा उपरोक्त कंपनी के सहयोग से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिसकशन और साक्षात्कार में 37 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से अक्षय कुमार, राहुल राज भारती, सचिन, कुमारी सुप्रिया, शिवेंदर धीमन, प्रियंका नारंग और आनंद नामक छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने इस उपलब्धि पर इन विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की तथा उन्हे जीवन में सफलता पाने के लिए ईमानदारी से कार्य करने और निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विशेष कार्य अधिकारी डॉ. अतुल ढींगड़ा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया और  छात्र परामर्श एवं नियोजन इकाई के सह निदेशक डॉ. अनिल ढ़ाका उपस्थित थे।


Posted On : 27 June, 2022