हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : विधायक कुलदीप बिश्नोई ने हलके के गांव भाणा, सदलपुर, मंडी आदमपुर, सीसवाल सहित आधा दर्जन गांवों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा लोगों के सुख-दुख में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। मंडी आदमपुरवासियों से उन्होंने कहा कि सीवरेज एवं बरसाती पानी भराव के स्थायी समाधान हेतु बजट के लिए मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की थी, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने बजट भी पास कर दिया था, परंतु अभी कुछ तकनीकी कारणों से काम शुरू होने में विलंब हो रहा है। जल्द ही यह काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले बरसात के मौसम में नुकसान न हो इसके लिए वे अपने स्तर पर अस्थायी समाधान का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की है कि लोगों को असुविधा न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि अगली बरसात के मौसम से पहले यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बालसमंद एवं आसपास के गांवों में खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसान लंबे समय से धरनारत हैं। किसानों का संघर्ष जरूर रंग लाएगा। सरकार को उनकी यह जायज मांग स्वीकार करनी चाहिए और खराब फसलों का मुआवजा राशी जल्द से जल्द किसानों को मिलनी चाहिए। इस बारे में वे एक बार फिर से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बात करके किसानों को राहत देने की मांग करेंगे।
इस दौरान रणधीर पनिहार, बलदेव खोखर, जयवीर गिल, सहदेव कालीरावण, कृष्ण सेठी सरपंच, पे्रम खिचड़, प्रवीण, सतपाल राहड़, सुधीर असीजा, अंकित ऐलावादी आदि उपस्थित थे।
Posted On : 27 June, 2022