हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह गहलावत ने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को अति लाभकारी बताते हुए कहा है कि इससे हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। आज का युवा का कल का भविष्य है, इससे ना केवल युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा बल्कि उनको पढने का मौका भी मिलेगा और अच्छा प्रशिक्षण भी मिलेगा।
प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंह गहलावत सिरसा रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। यहां पहुंचने पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपरा, सोशल मीडिया के जिला प्रमुख अनिल केरो, कार्यालय प्रमुख हेमंत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्होेंने कहा कि सेना द्वारा बनाई गई इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है। इसमें साढे 17 से 23 वर्ष तक के युवा भर्ती हो सकते हैं जबकि भर्ती प्रक्रिया पहले की तरह ही लागू रहेगी। भर्ती हुए अग्निवीरों को तीनों सेनाओं में कार्य करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए 83 भर्ती मेले लगाए जाएंगे जिसमें 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती कराई जाएगी। इस संख्या को आवश्यकता अनुसार बढाया भी जा सकता है। चार वर्ष पूर्ण होने पर 25 प्रतिशत युवाओं को तीनों सैना में पक्का किया जाएगा व बाकी 75 प्रातिशत युवा जिनकी वापिसी होगी उनको 11.71 लाख रूपये मिलेंगे। इसके साथ—साथ नौकरी करते समय 48 लाख का बीमा और साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। अग्निवीरों को साधारण फौजी की तरह कैंटीन व मेडिकल सुविधाएं भी नौकरी के दौरान दी जाएंगी।
प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंह गहलावत ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहुत ही स्वागत योग्य कदम उठाया है जिसमें उन्होंने घोषणा की है कि जो अग्निवीर सेनाओं में नहीं जा पाएंगे उनकी वापिसी पर हरियाणा सरकार उनको 100 प्रतिशत रोजगार देगी। यह रोजगार हरियाणा पुलिस, हरियाणा फायर सर्विस तथा प्रदेश की अन्य तृतीय श्रेणी में दी जाएगी। अन्य कई भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने भी घोषणा की है कि हरियाणा की भांति अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। भारत सरकार ने भी इनके कल्याण के लिए 10 प्रतिशत का आरक्षण अर्ध सैनिकों की भर्तियों में दिया जाएगा। प्राइवेट सेक्टर में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी घोषणा की है कि हम जो भी कर्मचारी भर्ती करेंगे उनमें अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसलिए इनको नौकरी की कोई कमी नहीं रहेगी।
Posted On : 25 June, 2022