बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार हेतु दिए जाने वाले ऋण में की गई बढ़ोतरी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार हेतु दिए जाने वाले ऋण राशि में बढ़ोतरी की गई है।
यह जानकारी देते हुए जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक जनक कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही पीएमईजीपी योजना (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना) के तहत ऋण राशि में बदलाव किया गया है। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पहले 25 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जाता था, जिसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार सर्विस सेक्टर हेतु दी जाने वाली ऋण राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। विभाग द्वारा चलाई जा रही पीएमएफएमई योजना में भी बदलाव किया गया है। खाद्य क्षेत्र में पहले दूध तथा उससे बने उत्पादों पर ही ऋण उपलब्ध करवाया जाता था, परंतु अब एक जिला-एक उत्पाद योजना को हटा दिया गया है, जिसके तहत खाद्य क्षेत्र के लिए भी ऋण लिया जा सकता है।


Posted On : 24 June, 2022