स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा मोनिका का स्टार्टअप एक्सीलरेटर पंजीकृत

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा मोनिका ने अपना व्हाइट बटन मशरूम के बिजनेस का स्टार्टअप एक्सीलरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से  पंजीकरण करवाया है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारण ने छात्रा की इस उपलब्धि पर उसकी सराहना की और व्यवसाय को भविष्य में विकसित होने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि छात्रा मोनिका ने अपने स्टार्टअप का नाम काजला मशरूम फार्म रखा है, जिसका उद्देश्य सस्ते रेट पर अच्छी गुणवत्ता वाले मशरूम उपलब्ध करवाना है। इसके माध्यम से छात्रा का प्रयोजन अपने काजला गांव के व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बनाना है। महाविद्यालय की इस छात्रा का चयन एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट क्लब की सयोंजिका हीना पाहुजा द्वारा एक आइडिया प्रेजेंटेशन कंपटीशन मे किया गया था।


Posted On : 24 June, 2022