तिलहन की फसल लगाने वाले किसान को वित्तीय सहायता दे रही सरकार : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  किसानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए सरकार ने दिया जिला वाइज लक्ष्य
      भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फसल विविधीकरण के अंतर्गत दलहन व तिलहन की फसलों को बढ़ावा देने के लिए नई योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत प्रदेश में खरीफ 2022 के दौरान एक लाख एकड़ में दलहनी व तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत तिलहनी फसल (अरंड व मूंगफली) को 30 हजार एकड़ में बढ़ावा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तिलहन की फसल लगाने वाले किसान को 4000 रुपये व 1200 प्रति एकड़ वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि तिलहन वाली फसलों को बढ़ावा देने से देश में खाद्य तेल की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि योजना को सिरे चढ़ाने व किसानों को इसका लाभ देने के लिए हर जिले को उसका लक्ष्य दिया गया है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि किसानों को अपनी आर्थिक हालत में सुधार के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने जिला के किसानों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि एक किसान अधिकतम 2.5 एकड़ का लाभ ले सकता है। पंजीकरण करवाने के बाद किसानों को कृषि सामग्री खरीद कर उसके बिल संबंधित कृषि विकास अधिकारी के पास जमा करवाने होंगे। सत्यापन उपरान्त किसान के खाते में राशि डाल दी जाएगी। इसके बारे में विस्ताार से जानकारी के लिए किसान संबंधित क्षेत्रों से कृषि अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।


Posted On : 24 June, 2022