उपायुक्त ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को अधिकारियों को निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिए

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने अधिकारियों को विकास कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। वे स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थी।
उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में प्रयुक्त की जाने वाली निर्माण सामग्री को लेकर हिदायत देते हुए कहा कि वे समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा को ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर मिशन के तहत तलाबों/जोहड़ों के नवीनीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। नवीनीकरण के तहत तालाबों के पानी की क्षमता में बढ़ोतरी, तालाब में आने वाले पानी को शुद्ध करना, ग्रीन बेल्ट, पगडंडी तथा नाले के निर्माण सहित अनेक कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंद्र नैन को जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में डी-प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगबीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Posted On : 23 June, 2022