हरा चारा गौशाला को बेचने पर 10 हजार रुपए प्रति एकड़ मिलेगा अनुदान : उपायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  हरियाणा सरकार ने प्रदेश में चारा की कमी को देखते हुए एक नई योजना की शुरुआत की है। किसान को योजना का लाभ लेने के लिए अपने हरे चारे को गौशाला में बेचना होगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी नेे बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों को पशु चारा की फसल उगाने को प्रोत्साहित करने के लिए चारा बिजाई योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य गौशाला में पशुओं के लिए चारे की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। सरकार की चारा बिजाई योजना के तहत जो किसान गौशालाओं से अनुबंध करके पशुचारे की बिजाई करेंगे, उन्हें सरकार द्वारा 10 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा तथा अधिकतम लाभ की सीमा एक लाख रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चारा बिजाई योजना के तहत किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 जुलाई तक पंजीकरण करवाना होगा। किसान तथा संबंधित गौशाला आपसी सहमति से अनुबंध के आधार पर चारे का मूल्य व मात्रा निर्धारित कर पोर्टल पर अपना ब्यौरा दर्ज करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 या जिला के उप-कृषि निदेशक से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।


Posted On : 23 June, 2022