स्कूली बच्चों ने हवाई अड्डे पर देखे एयरक्राफ्ट, कहा पायलट बनना हमारा लक्ष्य

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में वीरवार को हिसार दर्शन कार्यक्रम के तहत महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा एवं हिरण पार्क का भ्रमण करवाया गया। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी के विद्यार्थियों ने हवाई अड्डा एवं हिरणों के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
      महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा के निदेशक एसएस बुधवार ने टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश, एयरक्राफ्ट तथा पायलट बनने के लिए निर्धारित मापदंडों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों को फायर स्टेशन, रनवे, कंट्रोल टावर के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थी रोमाचिंत नजर आए और उनमें से कई बच्चों ने कहा कि पढ़ाई पूरी कर पायलट बनना चाहते हैं। इस पर हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी। इसके पश्चात हिरण पार्क पहुंचने पर वन्य जीव विभाग के इंस्पेक्टर जसविंदर नेहरा ने 42 एकड़ में फैले पार्क के बारे में विद्यार्थियों को बताया कि यहां हिरण की 4 प्रजातियां हैं, उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मानव जीवन के लिए प्रकृति, पर्यावरण और वन्य जीव बेहद जरूरी पहलू है। इसलिए हम सभी को इनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा हिसार दर्शन कार्यक्रम के तहत जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को 20 से 30 जून तक विभिन्न ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर एयरपोर्ट के प्रबंधक दीपक भारद्वाज, तकनीकी प्रबंधक विमल कुमार, ऑपरेशन प्रबंधक कुलदीप सिंह, सीएसओ केएस मलिक, अध्यापक संजय राणा, कुलदीप बूरा, कांता व मीना आदि उपस्थित थे।


Posted On : 23 June, 2022