हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जांच उपरांत 267 योग्य आवेदकों के दस्तावेज पाए गए सही
खरीफ फसल के लिए स्मैम स्कीम वर्ष 2020-23 के तहत विभिन्न मशीनीकरण स्कीमों के तहत जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी की बैठक एसडीएम अश्वीर सिंह नैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
एसडीएम ने बताया कि विभिन्न 10 प्रकार के कृषि यंत्रों/मशीनों हेतु कुल 368 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से कमेटी द्वारा जांच उपरांत 267 योग्य आवेदकों के दस्तावेज सही पाए गए। उन्होंने बताया कि योग्य किसान जिन्होंने अपने दस्तावेज कार्यालय में जमा करवा दिये हैं, वे अपना अनुदान प्रमाण पत्र (एसइसी) प्राप्त करके 30 जून 2022 तक बिल, ईवे-बिल, एवं मशीन के साथ किसान का फोटो जमा करवाने के साथ-साथ ऑनलाइन भी अपलोड करें।
Posted On : 23 June, 2022