हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने नशामुक्त हिसार की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा कर रही थी। इस अभियान के तहत जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं, उनकी पालना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास करें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों की लत से बचाने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के 275 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को नशे की लत से बचाने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की भी भागीदारी रही है। उन्होंने बताया कि खंड आदमपुर एवं हांसी क्षेत्र में भी एनजीओ की मदद से कार्यशाला आयोजित की गई हैं।
उपायुक्त ने बताया कि महाविद्यालयों में भी ड्रग्स प्रिवेंशन सैल गठित की जा चुकी है। संबंधित कॉलेजों में प्रोफेसर को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को नशे की लत से बचाने के लिए शीघ्र एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा ने नशामुक्त हिसार को लेकर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंद्र नैन, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगबीर सिंह, डॉ समीर कंबोज, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 23 June, 2022