रक्त का कोई विकल्प नहीं, युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए : उपायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं हैं, इसलिए युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।
उपायुक्त ने यह विचार बुधवार को स्थानीय रैडक्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर रक्तदाताओं को बैच लगाते समय व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं, थैलेसीमयां के रोगियों तथा बीमार व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता होती है। रक्त की पूर्ति केवल रक्तदान से ही संभव है। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। शिविर में 39 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने रैडक्रॉस भवन स्थित दिव्यांग आंचल मानसिक विकास केंद्र में एक्सिस बैंक लिमिटेड सेक्टर-13  द्वारा करवाई गई वाल पेंटिंग का भी निरीक्षण किया। केंद्र में बैंक द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित करवाई गई वाल पेंटिंग की उपायुक्त ने प्रशंसा की। उन्होंने स्कूल में म्यूजिक कक्ष, सिलाई केंद्र का भी जायजा लिया और दिव्यांग बच्चों को दीवार घड़ी भेंट की।
उपायुक्त ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गांव डाटा द्वारा रैडक्रॉस भवन स्थित आंचल मानसिक विकास केंद्र में पढऩे वाले बच्चों को लाने ले जाने के लिए सीएसआर फंड के तहत भेंट की गई दो स्कूल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा स्कूल में दो वाटर कूलर, एलईडी, स्ट्रीट लाइट, भवन की मरम्मत एवं रंग-रोगन भी करवाया गया है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर सतीश कुमार, सीनियर मैनेजर आशीष, मैनेजर जयकरण, एक्सिस बैंक से शाखा प्रबंधक भूनेश ठकराल, सतीश कुमार, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान, सिविल अस्पताल से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुनील गर्ग, रैडक्रॉस के लेखाकार राहुल शर्मा, पूनम शर्मा, जितेंद्र कुमार, विपिन कुमार, मुकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 23 June, 2022