आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय महिला महाविद्यालय में योग कार्यक्रम आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारण ने बताया कि मनुष्य के जीवन में योग का विशेष महत्व है। नियमित योग करने से मनुष्य का शरीर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। योगा कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनएसएस व इको क्लब की छात्राओं ने योग आसन/क्रियाएं की। छात्राओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक भी किया गया।
एनएसएस प्रभारी प्रवीन रानी व इको क्लब प्रभारी डॉ किरण ने योग का महत्व तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित थी।


Posted On : 23 June, 2022