धुबरी, असम, दिलीप कुमार दास : धुबरी ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ने के साथ ही खतरे का स्तर पार कर जाने से धुबरी के विभिन्न इलाकों में पानी भर गया है, खासकर चरांचल में रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं । जल स्तर में वृद्धि ने कल से शहर के आस-पास के निवासियों के आश्रय शिविरों में शरण ली है। आश्रय शिविर में शरण लेने वालों में धुबरी जिले के अभिभावक मंत्री रंजीत कुमार दास आज बाढ़ प्रभावित लोगों का जायजा लेते नजर आए। धुबरी जिला प्रशासन ने बच्चों के नकारात्मक प्रभाव से बच्चों को बचाने के लिए विशेष रूप से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की नीति के आधार पर विशेष कदम उठाए हैं।
मंत्री ने जिले के 1नं वॉर्ड के वॉर्ड आयुक्त श्री उमेश कुमार रॉय जी से इस विषय में बातचीत की तथा आश्रय शिविरों में बच्चों के अनुकूल स्थानों का निर्माण करके बाढ़ के संकट के बीच पढ़ने, गाने और खेलने में व्यस्त रहने के लिए कदम उठाने वाले बच्चों से भी बातचीत की।
Posted On : 23 June, 2022