सामना एनजीओ ने सेक्टर 16 17 झोपड़ियों में रह रहे लोगों को जरूरत का सामान वितरित किया।

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  सामना एनजीओ ने 200 बैग आटा, 50 बैग दाल चावल ,50 बैग चीनी के साथ झुग्गियों में रह रहे बच्चों को फल बिस्किट आदि बांट कर उनकी मदद की।
      संस्था के प्रधान अमित कौशल ने बताया कि सामना चैरिटेबल 2014 से लगातार जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है।    
उन्होंने प्रशासन से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की गुहार लगाई । नवोदय शक्ति संस्था के प्रधान लक्ष्मण श्योराण नवोदय ने आम जनमानस और सहयोगी संस्थाओं से इन लोगों की दुखदाई घड़ी में मदद के लिए अपील की ताकि यह सामान्य जीवन की ओर अग्रसर हो सके। इस अवसर पर अमित कौशल, लक्ष्मण श्योराण नवोदय, कपिल, कमलेश, राजेश रेड्डू, ज्योति, विक्रम सिसाय,अजय, बिल्ला बोक्सर आदि ने सामग्री वितरण के साथ-साथ पीड़ित लोगों का हौसला बढ़ाया।


Posted On : 23 June, 2022