हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में बायो मेडिकल वेस्ट के तहत गठित की गई जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक ले रही थी। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों को निजी अस्तपालों, क्लीनिक व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संस्थाओं को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण बारे भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने अस्पतालों के ऑथराइजेशन, वार्षिक रिपोर्ट तथा बार कोड एग्रीमेंट रिवाइज की रिपोर्ट हेतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को हिदायतें दी है। गौरतलब है कि जिले में अभी तक 102 अस्पतालों का ऑथराइजेशन नहीं हुआ है। 192 अस्पतालों ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट नहीं दी है तथा 142 अस्पतालों द्वारा बार कोड़ का एग्रीमेंट रिवाइज नहीं किया गया है।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण ने बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रीजनल ऑफिसर शक्ति सिंह, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, पुलिस विभाग से इंस्पेक्टर विरेंद्र, मेडिकल कॉलेज अग्रोहा से डॉ राजीव चौहान, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से सचिन यादव, राकेश कुमार पांडे, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से एसडीई जशवीर सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से डॉ जेपीएस नलवा, नगर निगम सचिव राहुल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 23 June, 2022