"प्रेम और ज्ञान के द्वारा घृणा और हिंसा को जीत सकते हैं "

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर योग आयोग एवं आयुष विभाग हरियाणा के तत्वावधान में ज़िला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग को ज़िला प्रशासन द्वारा योग में उत्कृष्ट कार्यों एवं योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसडीएम अश्विर नैन एवं ज़िला आयुर्वेद अधिकारी  डॉ. धर्मपाल पूनिया ने आर्ट ऑफ लिविंग स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट टीचर कोऑर्डिनेटर विजय शर्मा जी को प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
       आर्ट ऑफ लिविंग एक गैर लाभकारी,शैक्षिक और मानवतावादी संस्थान है,जिसकी स्थापना 1981 में विश्व विख्यात मानवतावादी एवम् आध्यात्मिक गुरु - गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी  द्वारा की गई थी।आर्ट ऑफ लिविंग के 156 देशों में केंद्र चल रहे हैं। हमारे सभी कार्यक्रम गुरुदेव के दर्शन के द्वारा निर्देशित हैं," जब तक हमारा मन तनाव मुक्त और समाज हिंसा मुक्त नहीं होगा,तब तक हम विश्व शांति को प्राप्त नहीं कर पाएंगे।"

गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी  विभिन्न जातियों, परंपराओं, आर्थिक और सामाजिक वर्ग और राष्ट्रीयताओं के लोगों को एकसाथ लेकर आए।

गुरुदेव का संदेश बहुत सरल है - " प्रेम और ज्ञान के द्वारा घृणा और हिंसा को जीत सकते हैं। "यह संदेश कोई नारा नहीं है,बल्कि आर्ट ऑफ लिविंग ने इसके लिए कई कार्य भी किए हैं और उन कार्यों के अद्भुत सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हुए हैं।


Posted On : 23 June, 2022