हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान 26 से 28 जून तक पीक्ल मेकिंग (आचार बनाना) विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है। उपरोक्त संस्थान के सह निदेशक(प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 30 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा जिनका चयन संस्थान की कमेटी करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देते हुए उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रतिभागी अपना आचार बनाने का रोजगार स्थापित कर सकेंगे।
डॉ. गोदारा के अनुसार प्रशिक्षण लेने के इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त संस्थान के कार्यालय में 24 जून तक निर्धारित फॉर्म को भर कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।
Posted On : 23 June, 2022