सयुंक्त युवा बेरोजगार मोर्चा आंदोलन संगठन का गठन

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : आज हरियाणा की सभी खापों, भारतीय किसान यूनियन (अंबावता), सभी किसान संगठनों, पूर्व सैनिकों व युवा बेरोजगारों, विभिन्न छात्र संगठनों एवं महिलाओं की अग्निपथ योजना के विरोध मे एक महापंचायत जाट धर्मशाला जीन्द में कैप्टन चाँद राम की अध्यक्षता में प्रात 11.00 बजे हुई जिसमें 30 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई और सर्वसम्मति से निम्न लिखित निर्णय लिए गए।
1. T. O. D. योजना तुरंत प्रभाव से वापिस हो
2. पुरानी सेना भर्ती प्रणाली बहाल हो
3. विरोध कर रहे युवाओं पर सभी दर्ज मुकदमें वापिस हों
4. दिनांक 22 जून 2022 को सांपला में होने वाली पंचायत में चुनी हुई कमेटी के 15 सदस्य भाग लेंगें
5. दिनांक 24 जून 2022 को S. K. M. घोसणा अनुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दिये जायेंगें
6. दिनांक 27 जून 2022 को गाँव ताल्लु जिला भिवानी से पैदल यात्रा शुरू करके गाँव लिजवाना जिला जीन्द में यात्रा का समापन होगा
7. संयुक्त युवा बेरोजगार मोर्चा आंदोलन का नाम होगा, व युवा शक्ति आंदोलन की अगुवाई करेंगें बाकी सभी संगठन समर्थन, सहयोग, व मार्गदर्शन करेंगें
इस मौके पर भा. कि. यू. (अंबावाता) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग हुड्डा लुदास, गुरनाम चडूनी, जोगिंदर नेेंन, अभिमन्यु कोहाड, विकास सिन्सर, रवि कुमार, हरष् छीकारा, मंजीत मोर, क्रांति, संदीप, विनोद गिल, नरेश दनोदा, रामबीर ढांडा, हवसिंह झाजर्या, जयपाल सिंधु, रीमन, , कविता, कृष्णा, कमलेश,  बहुत भारी संख्या मे  छात्र, किसान व भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।


Posted On : 23 June, 2022