ना नौ मण तेल होगा, ना राधा नाचेगी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं सीएम खट्टर- खोवाल

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने अग्निवीर योजना पर मुख्यमंत्री के बयानों को बताया जुमला
        हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर मुख्यमंत्री द्वारा ग्रुप सी की नौकरियों में आरक्षण देने की बात को पूरी तरह से जुमला करार दिया है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते आज हर वर्ग भाजपा के खिलाफ है और आगामी चुनावों में यह पार्टी पूरी तरह से गर्त में चली जाएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री न नौ मण तेल होगा और न राधा नाचेगी की कहावत को चरितार्थ करते हुए युवाओं को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि प्रदेश में पहले ही बेरोजगारी दर देशभर में सबसे अधिक है। ऐसे में अग्निवीर योजना के तहत चार साल बाद बेरोजगार होने वाले युवाओं को नौकरी देना केवल मात्र एक जुमला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन वादों की कॉपी है, जिसमें मोदी जी ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ प्रति वर्ष नौकरी देने का वादा किया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री पहले भी प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी निजी क्षेत्रों में देने की बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की झूठे वादों की फेरहस्ती काफी लंबी है। नोट बंदी से आतंकवाद खत्म हो जाएगा और अर्थव्यवस्था सुधरेगी जैसे वादों का हाल सबके सामने है। नोट बंदी के बाद न तो देश में आतंकवाद खत्म हुआ और अर्थव्यवस्था सबसे नीचले पायदान पर है। भारतीय रूपया दिनों दिन गिरता जा रहा है। देश भर में खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई चरम सीमा पर है, लेकिन फिर भी भाजपा नेता झूठे आश्वासनों व वादों से बाज नहीं आ रहे। न तो देश में काला धन वापस आया और न ही हर नागरिक के खाते में 15 - 15 लाख रूपए आए। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि दो वर्ष बाद देश व प्रदेश में चुनाव होने है। इसके साथ ही भाजपा के कार्यकाल का काला अध्याय खत्म हो जाएगा। यह भाजपा नेताओं को अभी से दिखाई दे रहा है और इसलिए वे आम जनता को बरगलाने के लिए असंभव घोषणाओं से गुमराह कर रहे हैं। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि झूठे वादों के साथ साथ बीजेपी युवाओं को रोजगार से वंचित करने की धमकी देकर उन्हें शांतिपूर्ण आंदोलन करने से रोकते हुए संविधान प्रदत्त अधिकारों से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं व उनके वादों की सच्चाई जान चुके हैं और आने वाले समय में इसका ब्याज सहित मूल चुकाना पड़ेगा।



Posted On : 23 June, 2022