हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारत विकास परिषद, केशव शाखा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 18 जून से 21 जून तक 4 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का धूमधाम से समापन हुआ। टाउन पार्क में आयोजित योग शिविर का समय प्रतीदिन प्रातः 5:30 बजे से 6:30 बजे रहा एवं आज समापन अवसर पर 5:30 बजे से 7:15 बजे तक चला। योग शिविर के आज अंतिम दिवस पर 200 से अधिक योग साधकों ने भाग लिया।
नीरज गुप्ता ने बताया कि योग शिविर का शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि प्रो० बलदेवराज कम्बोज, उपकुलपति हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवम अतिरिक्त प्रभार गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार व श्री राहुल रमन क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र लाहौरिया, क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क, श्रीमती अनुपमा अग्रवाल, क्षेत्रीय सचिव महिला एवम बाल विकास एवं श्रीमती रेखा अग्रवाल, जिला महिला संयोजक, एवम श्री राहुल अग्रवाल, नगर संघ चालक केशव नगर हिसार उपस्थित रहे।
उपकुलपति महोदय ने आज 8वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सबका मार्गदर्शन करते हुए बताता किस प्रकार आज पूरी दुनिया भारत का अनुसरण कर रही है वास्तव में यह हम सबके लिये गौरव का विषय है।
केशव शाखा के प्रकल्प प्रमुख व आर्ट ऑफ लिविंग से योग शिक्षक श्री परीक्षित आर्य जी व वालंटियर के तौर पर वीरेंदर नारायण जी ने पूरे शिविर में बहुत ही प्रभावी तरीके से योग साधकों को योग, ध्यान, आसन व योगिक नृत्य का अभ्यास करवाया।
आज के योग शिविर में अभिनय रंगमंच के कलाकारों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग की महत्ता पर एक नुक्कड़ नाटिका सभी योग साधको के समक्ष की जिसका सभी ने भरपुर आनन्द लिया।
टाउन पार्क में भारत की सनातन विधाओं में से एक ध्यान के माद्यम से आंखों पर पट्टी बांधकर ओर जो भी वस्तु दी गयी उसे छूकर उसका रंग बताने का प्रदर्शन एक बिटिया ने किया सभी ने उस बिटिया की ध्यान मेडिटेशन में पारंगता को सराहा।
आज के शिविर में डॉ सुनील कश्यप की धर्मपत्नी ने उनकी स्मृति में योग साधको को पौधे वितरित किये।
भाविप केशव शाखा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी साधको के लिये जलपान की व्यवस्था रही जिसमे स्प्राउट्स, शास्वत नेचर की अध्यक्षा डॉ रिम्पल मित्तल द्वारा वितरित आंवला व चेरी मरब्बा विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। आज के इस अवसर पर मैक्स लैब की तरफ से निशुल्क कोलेस्ट्रॉल व शुगर की जांच की गई।
आज समय पर आने वाले साधको को कूपन वितरित किये गए जिनका प्रोतसाहन पुरस्कार योग शिविर के अंत मे निकाला गया। जिसमें 30 प्रतिभागियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, फार्च्यून आयल, रावलवासिया आयल मिल, परमात्मा आयल मिल, कनहैया ट्रेडर्स व हैम्पर हाउस की ओर से गिफ्ट हैम्पर दिए गए।
प्रतिदिन व्यवस्था की दृष्टि से भारत विकास परिषद केशव शाखा के कार्यकर्ता प्रात: 4:45 बजे टाउन पार्क में पहुचे। इस अवसर पर आनन्द प्रकाश गुप्ता, मुकेश बंसल, वीरेंदर लाहौरिया, निशा गुप्ता, शक्ति अग्रवाल, मणिक मित्तल, नीरज गुप्ता, सतीश बंसल,समीर सरदाना, सुधीर सिंगल, कैलाश सिंगल, दीपक महिपाल, रोहित बंसल, रमन गोयल, नितिन बिंदल, संजीव अरोड़ा, पूजा सिंगल, मीनाक्षी लाहौरिया, कुसुस अश्वनी लाहौरिया , राजेंद्र अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सबके सम्मिलित प्रयासों से चार दिवसीय योग शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसके लिये
योग शिविर के प्रकल्प प्रमुख श्री परीक्षित आर्य व सह-प्रकल्प प्रमुख संदीप कोकचा जी व सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।
आज के दिन केशव शाखा के लिए एक ओर महत्वपूर्ण बिंदु यह रहा आयुष विभाग हिसार ने महावीर स्टेडियम में केशव शाखा हिसार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सहयोग योग के लिए सम्मानित किया।
Posted On : 22 June, 2022