हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयुष विभाग द्वारा योग सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में एसडीएम अश्वीर नैन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया ने इसकी अध्यक्षता की।
एसडीएम ने सेमिनार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा योग के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। योग करने से व्यक्ति का शरीर निरोग रहता है। उन्होंने कहा कि योग क्रियाएं करने से मनुष्य का शरीर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया ने योग एवं आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि योग का प्रचार एवं प्रसार लगातार होना चाहिए, ताकि जन-जन तक योग के महत्व के बारे में जानकारी पहुंच सके। सेमीनार में डॉ मोनिका बांगा, शिक्षा विभाग से संजीव आर्य, ब्रह्मïा कुमारिज से डॉ सोम प्रकाश, डॉ मोनिका भारद्वाज, नागरिक अस्पताल से डॉ सुखबीर वर्मा ने योग से संबंधित विभिन्न क्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेमीनार में मंच संचालन डॉ अमीता सैनी एवं योग विशेषज्ञा पूजा द्वारा किया गया।
Posted On : 22 June, 2022