अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर टाउन पार्क में योगासन, नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकला कार्यशाला आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ डी सुरेश और निदेशक महावीर कौशिक के निर्देशानुसार 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में भारत विकास परिषद की केशव शाखा द्वारा स्थानीय टाउन पार्क में मंगलवार को योगासन, नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला कोऑर्डिनेटर नरेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम में विभाग द्वारा थियेटर विधा से योग पर आधारित नुक्कड़ नाटक और चित्रकला विधा से योग पर आधारित एक दिन की पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभाग की तरफ से एक नई पहल की शुरूआत की गई हैं, जिसमें नुक्कड़ नाटक और पेंटिंग के माध्यम से लोगों को योगा के प्रति जागरूकता दर्शाई गई हैं। कार्यक्रम में चार चित्रकारों राज कुमार, मनोज बजाज, इंदु और विकास रोहिला द्वारा लाइव पेंटिंग बनाई गई तथा अभिनय रंगमंच से मनीष जोशी के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।


Posted On : 22 June, 2022