देसी कपास पर अनुदान हेतु आवेदक 30 जून तक करें आवेदन : उप-निदेशक

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा देसी कपास को बढ़ावा देने के लिए अनुदान दिया जाएगा। अनुदान हेतु आवेदक को 30 जून तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
यह जानकारी देते हुए विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को विभिन्न फसलों की बिजाई करने पर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। सरकार द्वारा किसानों की वार्षिक आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए भी विभाग द्वारा अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देसी कपास को बढ़ावा के लिए सरकार द्वारा 3 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। पात्र व्यक्ति को अनुदान प्राप्त करने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन पत्रों पर अनुदान का लाभ नहीं दिया जाएगा।


Posted On : 22 June, 2022