हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक गांव राखीगढ़ी में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए योग कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आर्य, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने योग एवं प्राणायाम कर जनता को स्वस्थ जीवन जीने के लिए में योग अपनाने का संदेश दिया।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने हजारों की संख्या में मौजूद योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति का प्राचीन काल से अभिन्न अंग है। रोग मुक्त एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए हर व्यक्ति को जीवन में योग अपनाना चाहिए। मानवता के कल्याण के लिए भारत अपनी इस प्राचीन विरासत को दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है ताकि पूरी मानव जाति का कल्याण हो सके। उन्होंने कहा कि जीवन में योग को आत्मसात कर दुनिया में शांति एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों की बदौलत 11 दिसंबर 2014 को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 177 सह प्रायोजक देशों की रिकॉर्ड सहमति के साथ 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्थापित करवाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान हुई थी। उन्होंने कहा कि आज ने केवल भारतवर्ष में बल्कि दुनिया के अनेक देशों में योग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसका तात्पर्य है कि पूरी दुनिया तेजी से भारत की इस प्राचीन विधा को अपना रही है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि नशे से दूर रहें और योग को जीवन में अपनाएं। योग ही वह साधन है जिससे जीवन में बुलंदियों को छुआ जा सकता है क्योंकि यह एवं मन को स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा कि अब भारत में योग केवल स्वास्थ्य वर्धन का माध्यम ही नहीं रहा है बल्कि सरकार द्वारा इस क्षेत्र में बेशुमार रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाने शुरू कर दिए हैं। योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र भी उनके दरवाजे तक पहुंच चुका है। इसलिए प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप योग को केवल जीवन में अपनाएं ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को इसी अपनाने के लिए प्रेरित भी करें।
हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आर्य ने कहा कि योग भारत की मूल संस्कृति है। यही से ही यह संस्कृति दुनिया के देशों में फैली है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विशेष योगदान है। योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपने स्तर पर विशेष कदम उठा रही है। सभी कक्षाओं में योग को पढ़ाया जा रहा है ताकि बच्चे भी हमारी इस समृद्ध संस्कृति से जुड़े ताकि योग अनंत काल तक मानवता की सेवा करता रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आज वैसे तो पूरे हरियाणा में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है लेकिन कुरुक्षेत्र तथा हिसार के राखीगढ़ी गांव में बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों को जीवन में योग अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि भारत देश महापुरुषों ऋषि-मुनियों एवं तपस्वी यों का देश रहा है। इन्होंने ही दुनिया को योग की बहुमूल्य कला की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के काल से ही योग हमारी संस्कृति का अंग बन गया था। योग का अर्थ जोड़ होता है इसलिए योग एक ऐसी विधा है जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ने की कला सिखाती है । हर व्यक्ति को योग अपनाकर स्वस्थ जीवन जीना चाहिए।
योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को लाइव लोगों तक सुनाया गया एवं दिखाया गया इसके लिए प्रशासन द्वारा बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। योग कार्यक्रम के सफल आयोजन में पावर ग्रिड का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पावर ग्रिड कार्मिक निदेशक वीके सिंह, पावर ग्रिड उत्तरी क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक एके मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक एस एस नेगी, वरिष्ठ प्रबंधक आरपी सिंहा, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा बारह खाप की ओर से केंद्रीय मंत्री का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सिंधु सरोज सिहाग तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted On : 22 June, 2022