हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : रावलवास खुर्द में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गांव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में अशोक कुमार मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ-ऑपरेटिव बैंक मैनेजर रामफल वर्मा ने की । कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों को किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाई गई। अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि स्वस्थ भारत के स्वप्र को साकार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर जिले में 50 योगा व हैल्थ वैलनेस सेंटर खोलने का कार्य करेगी। प्रत्येक सेंटर में योग शिक्षक की नियुक्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में ज्यादातर व्यक्ति तनाव में रहते हैं। इसको दूर करने के लिए एकमात्र साधन योग ही है। योग के द्वारा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर भी काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर विशिष्टï अतिथि दलबीर सिंह धीरनवास ने सभी से योग करने का आव्हान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामफल वर्मा ने की। इस अवसर पर बीडीपीओ विशाल बाजवा, आयुष विभाग की ओर से डॉ संदीप टॉक, राजेश कुमार, सुरेंद्र आर्य, तेलूराम, सुरेंद्र झाझरिया, राजेश झाझडिया, रमेश शर्मा हिसार, सूरत सिंह जांगड़ा, अरुण जैन, प्रवीण कुमार सोनी, वीरेंद्र गोयल, संजीव गुप्ता, श्रेष्ठ बंसल, मोहित पाहवा, रोहताश, सुशील कुमार, श्रीचरण सिंह, नवीन कुमार, अनिल नेहरा, धर्मवीर जालंधरा, जय सिंह वर्मा, सतवीर वर्मा, अमित, संजय, दीपक, बलजीत झाझरिया आदि उपस्थित थे।
Posted On : 22 June, 2022