आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर न्यायिक परिसर में योगा कार्यक्रम आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्थानीय न्यायिक परिसर में मंगलवार को आठवें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि पवन कुमार व गांव मंगाली से नवीन कुमार ने योगासन की विभिन्न क्रियाएं करवाई।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत ने बताया कि मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए योग बहुत जरूरी है। नियमित योग क्रियाएं करने से व्यक्ति का शरीर, स्वस्थ एवं निरोग रहता है। आठवें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस का थीम मानवता के लिए योग रखा गया है। पतंजलि के प्रतिनिधियों ने ताडासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उत्तान मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम की योग क्रियाएं करवाई गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक गोयल, सिविल जज सुनील, अभिषेक चौधरी सहित विभिन्न न्यायालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Posted On : 22 June, 2022