अग्निवीरों को गारंटी से नौकरी देने की मुख्यमंत्री की घोषणा सराहनीय : कैप्टन भूूपेन्द्र

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : युवाओं के हित में योजना अच्छी, राजनीतिक स्वार्थ के लिए युवाओं को बरगला रहे विपक्षी
     भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार अग्निवीरों को बेरोजगार नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के हित में मुख्यमंत्री की यह घोषणा ऐतिहासिक है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं के हित में यह अहम घोषणा की है। युवा वर्ग को विपक्षी लोगों द्वारा बरगलाने का प्रयास किया जा रहा था कि वे चार साल की नौकरी के बाद बेरोजगार हो जाएंगे, उन्हें घर भेज दिया जाएगा या फिर इसके बाद युवा क्या करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक घोषणा में सभी सवालों के जवाब दे दिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अग्निवीरों को चार वर्ष पश्चात वापस आने पर हरियाणा में गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद युवा वर्ग को राहत की उम्मीद बंधी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार का मानना है कि युवा ही देश की असली ताकत है, जिन्हें देश को आगे बढ़ाना है। युवाओं के हित में ही केन्द्र सरकार ने अग्निपथ के तहत अग्निवीर योजना शुरू की है, जो अच्छी योजना है लेकिन कुछ हताश विपक्षी दल युवाओं व बेरोजगारों को गुमराह करके अपनी झेंप मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को किसी की बातों से गुमराह होनेन की बजाय इस योजना को अच्छी तरह समझकर आगे बढ़ना चाहिए। इसके साथ ही अपना विरोध जता रहे युवा वर्ग को चाहिए कि वह हिंसक रास्ता न अपनाएं क्योंकि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है।



Posted On : 22 June, 2022