हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स की अध्यक्षता में योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सीईओ व एडवाइजर जनरल एयर मार्शल डॉ आर के रानयाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
योग सत्र की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि जनरल डीपी वत्स ने कहा कि योग जीवन में संतुलन लाने का काम करता है और स्वास्थ्य देने के अतिरिक्त जीवन में सकारात्मकता और खुशियों का भी संचार करता है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और प्रयासों से ही हमारी पुरातन की इस सभ्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और पहचान मिली है। हमें इस परिपाटी को अपने जीवन में उतारते हुए जीवंत रखना होगा। उन्होंने कहा कि हमें इस वर्ष की थीम "मानवता के लिए योग" सिर्फ करने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन में मानवता के आदर्शों को स्थापित करने के लिए करना होगा। जनरल डीपी वत्स ने कॉलेज के विद्यार्थियों से योग को प्रतिदिन अपने जीवन में उतारने की अपील भी की।
वही कॉलेज के सीईओ एयर मार्शल डॉ आर के रान्याल ने योग सत्र में आए विद्यार्थियों को योग को अपने दैनिक जीवन में ढालने के लिए प्रेरित किया और 10 दिन तक चले योग शिविर में लगातार योग्य अभ्यास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। इसी के साथ डॉ रान्याल ने अग्रोहा मेडिकल में चल रहे दस दिवसीय योग शिविर का समापन भी किया।
सत्र के अंत में निदेशक (प्रशासन) डॉ आशुतोष ने राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स और एयर मार्शल डॉक्टर आरके रान्याल के इस सत्र में पहुंचने पर आभार प्रकट किया और योग सत्र को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस अवसर पर प्रोफेसर मोनिका जैन, योग प्रशिक्षक निर्मल कौशिक, योगाचार्य होशियार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी अंकित राज शर्मा, सुपरवाइजर मुकेश कौशिक, रोशन लाल अत्री, अमरदीप आदि मौजूद रहे।
Posted On : 22 June, 2022