चीनी कब्जे से भारत की जमीन को मुक्त कराने को वृंदावन में दो दिन होगा चिंतन

मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : वृंदावन: भारत तिब्बत समन्वय संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक 25 जून से केशव धाम में आयोजित की जाएगी। जिसमें तिब्बत से सटे भारतीय भूभाग को चीन के कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर बड़ा जनांदोलन खड़ा करने की रूपरेखा तैयार की जायेगी। जिसे लेकर प्रेसवार्ता गुरुकुल मार्ग स्थित श्री कृष्ण साधक ट्रस्ट में की गई। जानकारी देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री  विजय मान ने बताया कि भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय बैठक चिंतन 2022, जो आगामी 25-26 जून को वृंदावन में होनी है। कि चीन, तिब्बत और कैलाश-मानसरोवर के मसलों पर होने वाले यह राष्ट्रीय बैठक पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के संरक्षण में होगी। इसमें केंद्र व राज्य के मंत्रियों के आने की भी सम्भावना है।
श्री मान ने कहा कि तिब्बती परिक्षेत्र की प्राकृतिक संपदा और जल संसाधन के संरक्षण व मानव कल्याण के लिए इस क्षेत्र को "विश्व प्राकृतिक संपदा संरक्षित क्षेत्र" घोषित किया जाए।
इस अवसर पर भारत तिब्बत समन्वय संघ की दिल्ली प्रांत अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह, ब्रज प्रांत मंत्री तेजवीर सिंह, जिला अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल, सचिन तोमर, अतुल अग्रवाल व शैलेंद्र तोमर मिडिया संयोजक शिवप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Posted On : 22 June, 2022