सरकार को अग्निपथ योजना रद्द कर के युवाओं को स्थायी नौकरी देनी चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व‌ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अग्निवीरों को चार साल बाद हरियाणा में सरकारी नौकरी देने की बात कहना एक नया जुमला है जबकि केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी का यह कहना अग्निवीर अच्छे धोबी, इलेक्ट्रिशियन, ड्राईवर, टेलर व नाई के काम में लगाने व भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में चौकीदार लगाने का ब्यान देना निंदनीय हैं और सेना के जवानों का अपमान करने वाला ब्यान है, इस ब्यान के लिए दोनों भाजपा नेताओं को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार पहले जीएसटी के तहत अनाप-शनाप टैक्स में बढ़ोतरी करके व्यापार व उद्योगों को बर्बाद करने का काम किया और उससे पहले नोटबंदी करके पूरे देश की जनता को लाइनों में लगा दिया और उसके बाद तीन कृषि कानून लागू करने की नाकाम कोशिश करके देश के सैकड़ों किसानों को शहीद होने पर मजबूर कर दिया। अब सरकार जो जवान देश की रक्षा में अपना योगदान देना चाहते हैं सरकार अब उन जवानों के पीछे पड़ी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्निपथ योजना भारत देश, सेना व जवानों के लिए पूरी तरह घातक है और युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है जबकि सरकार को अग्निपथ योजना को रद्द करके युवाओं को सेना में स्थायी नौकरी देनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओं में बड़ी भारी नाराजगी है और पूरे देश का युवा अपने भविष्य के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतर आया है। सरकार को अपना तानाशाही रवैया को छोड़कर तुरंत इस समस्या का समाधान करना चाहिए। सरकार समस्या का समाधान करने की बजाए शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठी चार्ज करके झूठे मुकदमे दर्ज करके उनका भविष्य खराब करने में तुली हुई है जबकि यही युवा देश का भविष्य है। बजरंग गर्ग ने देश के युवाओं से अपील की है कि वह शांतिप्रिय आंदोलन करते हुए अपनी बात गूंगी बहरी सरकार तक पहुंचाने का काम करें।


Posted On : 22 June, 2022