हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : गांव मंगाली स्थित श्री विश्वकर्मा धर्मशाला में सोमवार को भगवान श्री विश्वकर्मा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर के प्रतिनिधि के तौर पर सुरेंद्र गंगवा ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की।
सुरेंद्र गंगवा ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि भगवान श्री विश्वकर्मा दुनिया के सबसे बड़े इंजीनियर थे। वर्तमान में जो कारीगर हाथ से काम कर रहे है वो सब भगवान श्री विश्वकर्मा की ही देन हैं। हम सब उन्ही की पथ पर चल रहे है। उन्होंने धर्मशाला के विभिन्न विकास कार्यो हेतु 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री विश्वकर्मा महासंगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र जांगड़ा ने धर्मशाला के विकास कार्यो हेतु 51 हजार रुपए अनुदान राशि दी।
कुलदीप जांगड़ा ने सुरेंद्र गंगवा का स्वागत करते हुए धर्मशाला की मांगों को उनके समक्ष रखा। हरियाणवी कलाकार कल्याणी आर्य, साक्षी जांगड़ा, नवीन जांगड़ा, अजय भिवानी, द्वारा सृष्टि रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा के भजनों का गुणगान किया गया।
इस अवसर पर सरपंच लीलू राम, छबिलदास जांगड़ा, परमेश्वरी, सुशील कौशिक, कृष्ण कुमार, पंच मंजीत जांगड़ा, पूर्व सरपंच चंद्रभान, जगदीश जांगड़ा, मनोहर जांगड़ा, सतबीर जांगड़ा, भजनू जांगड़ा आदि उपस्थित थे।
Posted On : 21 June, 2022