हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारण ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में योग का एक विशेष महत्व है। योगाभ्यास करने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहता है। उन्होंने बताया कि छात्राओं को योग के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा योग से संबंधित पोस्टर बनाए गए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय, आस्था व ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विभागाध्यक्ष डॉ अलीजा कुंडू ने छात्राओं को स्वयं को सेहतमंद रखने का संकल्प दिलवाया और छात्राओं को योग से संबंधित विस्तार से जानकारी दी।
Posted On : 21 June, 2022