हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : संयुक्त किसान मोर्चा आदमपुर तहसील आदमपुर खरीफ 2020व 2021के मुआवजे की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर किसानों का दिन रात का पड़ाव आज आठवें दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता भूप सिंह बिजारणीया वह ओम प्रकाश फगेड़ीया ने संयुक्त रुप से की और संचालन सतवीर धायल ने किया प्रेस के नाम जारी एक बयान में सतबीर धायल कहा कि 21 जून को जाट धर्मशाला जीन्द में होने वाली जन संगठनों की महापंचायत में आदमपुर तहसील के प्रतिनिधि शामिल होगे। ज्ञात रहे जीन्द में होने वाली महापंचायत में अग्नीपथ योजना के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया जाएगा ।आज धरने के समर्थन में छात्र व नौजवान भारी संख्या में पहुंचे कर । किसान आंदोलन का समर्थन किया जब तक मुआवजा नहीं घर वापसी नहीं होगी और और किसी तरह लगातार तहसील कार्यालय पर पड़ाव जारी रहेगा आज के धरने को संबोधित करते रहेंगे हुए SFI के राज्य अध्यक्ष विनोद देसवाल ने कहा की मोदी सरकार देश के नौजवानों का भविष्य बर्बाद करना चाहती है इसको छात्र नौजवान एकजुट नौकर जबरदस्त विरोध कर रहे हैं जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा आज के धरने को किसान सभा जिला अध्यक्ष रामेशर सिंह नम्बरदार पगड़ी सभाल के जिला अध्यक्ष सतीश बेनीवाल DYF के जिला सचिव मुकेश दुर्जनपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप डोबी किसान नेता बाबूलाल शर्मा ओमप्रकाश नागर मांगेराम गोदारा कपूर सिंह बंगला विक्रम वानर बलवंत सिवाच छात्र नेता पंकज बंगला झन्डूराम विनोद साहरण व आदमपुर के सरपंच अंतर सिंह ने सम्बोधित किया।
Posted On : 21 June, 2022