साइना नेहवाल कृषि प्रशिक्षण केंद्र में शिविर आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय स्थित साइना नेहवाल कृषि प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेें कपास उत्पादन तकनीक के बारे में जानकारी दी गई।
यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र सदलपुर एवं कृषि विभाग के सौजन्य से आयोजित किए गए इस शिविर में कृषि विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों ने भाग लिया। कपास फसल में गुलाबी सुण्डी के प्रकोप, विभिन्न प्रकार कीट व बीमारियों के प्रबंधन बारे शिविर में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
डॉ अनिल जाखड़ ने गुलाबी सुण्डी के प्रकोप, रोकथाम, खाद व सिंचाई के बारे में जानकारी दी। शिविर में डॉ अशोक गोदारा, डॉ कर्मल, डॉ अजीत सांगवान, डॉ अरुण यादव तथा डॉ पवन ढींगडा ने भी अपने विचार प्रकट किए।


Posted On : 21 June, 2022