आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण : उपायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के  आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि ऐतिहासिक स्थल राखीगढ़ी स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में मनाए जाने वाले अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर 21 जून को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर तथा स्थानीय महाबीर स्टेडियम में आयोजित होने वाले योगा कार्यक्रम में सांसद बृजेंद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। योग दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के  पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि योगा दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उत्तान मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम तथा प्राणायाम की क्रियाएं/आसन करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी खंडों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया को राखीगढ़ी एवं महाबीर स्टेडियम में आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। योगा दिवस पर आयुष विभाग द्वारा लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में प्रातः: 9 बजे योगा सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा।


Posted On : 21 June, 2022