हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : शिक्षा विभाग की पहल से राजकीय स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्राओं को पढने एडवेंचर कैंप में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है।q
जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाया गया यह अभियान बहुत ही सराहनीय है। इससे ना केवल ग्रामीण बच्चों को बाहर घूमने का मौका मिलेगा, बल्कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान साहसिक और प्राकृतिक एडवेंचर अध्ययन का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान बच्चों में आए स्ट्रेस को दूर करने में विभाग द्वारा चलाया गया यह अभियान कारगर साबित होगा।
जिला गणित विशेषज्ञ जगदीश जाखड़ ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय स्कूलों की कक्षा 9वीं से 12वीं में पढने वाले बच्चों को साप्ताहिक एडवेंचर कैंप की सैर कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत हिसार के 9 खण्डों में प्रत्येक खण्ड से 18 बच्चों व 2 शिक्षकों के दल को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दल 19 से 25 जून तक मनाली में विभिन्न प्रकार की
कार्यविधियों में हिस्सा लेगा, जिससे बच्चों में नेतृत्व करने, बाहर घूमने व सीखने की प्रक्रिया को बढावा मिलेगा।
Posted On : 20 June, 2022