बैंगलोर, कर्नाटक, रुद्र बनर्जी : कुछ दुकानदार बैंगलोर में कुछ क्षेत्रों में बिल देने से इनकार करते हैं, हालांकि दुकानें प्रकृति में स्थायी हैं। बिल मांगते हैं तो कहते हैं कि बिल नहीं देते।
क्या ये दुकानें बिना ट्रेड लाइसेंस के चल रही हैं कारोबार? क्या ये दुकानें जीएसटी में पंजीकृत नहीं हैं? बंगलौर की ये दुकानें किस वजह से बिल देने से इनकार कर रही हैं?
दुकानदार की दादागिरी को कितना आम लोगों को सहना पड़ेगा? क्या आम लोग खरीदारी करते समय बिल नहीं मांग सकते?क्या सरकार को ये सब नहीं पता? या सरकार सिर्फ वोट के लिए इस मुद्दे की अनदेखी कर रही है?
कदाचार में शामिल इन दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।
Posted On : 19 June, 2022