हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिला टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा शनिवार को सूर्या सेलिब्रेशन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किन्ही अपरिहार्य कारणों के चलते इस कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके। उनकी तरफ से उनके प्रतिनिधि के तौर पर राज्य मंत्री अनूप धानक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर बार पदाधिकारियों में राज्य मंत्री अनूप धानक का अभूतपूर्व स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री धानक ने कहा कि प्रदेश के राजस्व बढ़ाने में टैक्स प्रेक्टिशनर का अहम योगदान होता है। प्रदेश का अधिकतर राजस्व एक्साइज व टैक्सेशन विभाग से आता है। यह विभाग उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इस लिहाज से आप लोगो से उनका लगाव भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आप लोग जो भी बहुमूल्य सुझाव प्रदेश सरकार को समय समय पर देते रहते है उन्ही को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा एक्साइज पोलिसी में सुधार किया जाता रहता है। धानक ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भविष्य में भी आप लोगो के बहुमूल्य सुझाव इसी प्रकार मिलते रहेंगे ताकि प्रदेश के विकास में इसी प्रकार निरन्तरता बनी रहेगी। राज्य मंत्री ने टैक्स बार के द्वारा दिये गए मांग पत्र को माननीय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तक पहुंचाकर इसे पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इसी के साथ उन्होंने टेक्स बार को ई लाइब्रेरी बनाने के लिये पांच लाख रुपये की ग्रांट जारी करने की घोषणा की। इस अवसर पर जन सूचना आयुक्त एडवोकेट पंकज मेहता, डी ई टी सी नन्हा राम फुले, आर के सिंगला ,जेजेपी जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी कृष्ण गंगवा, डॉ अजीत सिंह, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दर्शन रहेजा, जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, एडवोकेट कलम सिंह सहरावत, एडवोकेट तरुण गोयल, जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान सुखबीर नेहरा, सचिव रोहताश रेप्सवाल, कोषाध्यक्ष आशीष बंसल, पूर्व सचिव एडवोकेट संदीप बूरा, वरुण सिंघल, सौरभ जैन, सुमित जैन, ईश्वर अग्रवाल, नत्थू राम जैन, सुभाष अग्रवाल, नरेश बंसल, एस के सिवाच, अनिल गुप्ता, भावुक धमीजा, सहित काफी संख्या में टैक्स बार के सदस्य उपस्थित थे।
Posted On : 18 June, 2022