हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारत विकास परिषद केशव शाखा हिसार द्वारा निशुल्क योग शिविर का आयोजन 18 जून से 21 जून तक टाउन पार्क मे किया जाएगा। योग शिविर का शुभारंभ के मुख्य अतिथि SDM उचाना, एस्टेट ऑफिसर HSVP श्री राजेश कौथ व प्रसिद्ध समाजसेवी श्री राकेश बंसल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
आर्ट ऑफ लिविंग से योग शिक्षक श्री परीक्षित आर्य जी वालंटियर के तौर पर वीरेंदर नारायण जी रहे। जिहोने बहुत ही प्रभावी तरीके से योग साधको को योग, ध्यान,आसन व योगिक नृत्य का अभ्यास करवाया।
डॉ रिम्पल मित्तल ने प्राकृतिक चिकित्सा ओर आहार विहार की जानकारी योग साधको को दी।
इस अवसर पर 108 योग साधक उपस्थित रहे।
आज समय पर आने वाले साधको को कूपन वितरित किये गए जिनका प्रोत्साहन पुरस्कार योग शिविर के अंत मे निकाला गया। जिसमें 14 प्रतिभागियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, फार्च्यून आयल, रावलवासिया आयल मिल, परमात्मा आयल मिल, कनहैया ट्रेडर्स की ओर गिफ्ट हैम्पर दिए गए।
आज के अवसर पर व्यवस्था की दृष्टि से भारत विकास परिषद केशव शाखा के कार्यकर्ता प्रात: 4:45 बजे टाउन पार्क में पहुचे।
सबके सम्मिलित प्रयासों से आज के शिविर का सफल आयोजन हुआ। जिसके लिये योग शिविर के प्रकल्प प्रमुख श्री परीक्षित आर्य व सह-प्रकल्प प्रमुख संदीप कोकचा जी व सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।
अंततः सभी से आग्रह योग शिविर में भाग लेकर
अपने मन, शरीर और आत्मा को ऊर्जा से करें ओत-प्रोत !
आत्म-सजगता,प्रगाढ़ निद्रा, स्वास्थ्य एवं शरीर के लचीलेपन में लायें सुधार !
योगासन, श्वसन तकनीकों के द्वारा बनें मजबूत और स्थिर ।
Posted On : 18 June, 2022