मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत तीसरे चरण में 22 मेले आयोजित होंगे, प्रत्येक मेले में 300 चिन्हित व्यक्तियों को दिया जाएगा योजनाओं का लाभ

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किए जाने वाले मेलों में चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन निदेशक मंदीप बराड़ की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत तीसरे चरण में विभिन्न स्थानों पर 22 मेले आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक मेले में 300 चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिले में अब तक विभिन्न स्थानों पर 5 मेले आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने सभी जोनल प्रमुखों को भी चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने महिला विकास निगम, कौशल विकास निगम, रोजगार विभाग, पशुपालन व डेयरी विभाग, एग्रो इंडस्ट्रीज, मत्स्य पालन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निपटारा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं एलडीएम को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का आवेदन पत्र रद्द न किया जाए।
बैठक में हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, नगराधीश विजया मलिक, जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, एलडीएम विजय कुमार, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, परिवहन विभाग के महा प्रबंधक राहुल मित्तल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला, अनुष्का मिश्रा, जिला मत्स्य पालन अधिकारी भीम सिंह, जिला बागवानी अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 17 June, 2022