हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंृखला में जिला प्रशासन द्वारा 20 जून से हिसार दर्शन कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को जिले के ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में हिसार दर्शन कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। हिसार दर्शन कार्यक्रम के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए है। नोडल अधिकारियों एवं संबंधित स्कूलों के अध्यापकों की देखरेख में बच्चों को भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 जून को आदमपुर खंड के अंतर्गत आने वाले स्कूली बच्चों को हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय, लुवास, हिरण पार्क, 21 जून को हिसार खंड द्वितीय के बच्चों को जार्ज कोठी, गुजरी महल और हिसार किला तथा ब्लू बर्ड, 22 जून को खंड उकलाना के बच्चों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा धाम तथा बुद्धा स्तुप, 23 जून को खंड हांसी प्रथम के बच्चों को महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिरण पार्क, ब्लू बर्ड, 24 जून को खंड अग्रोहा के स्कूली बच्चों को गुरू जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डïा तथा हिरण पार्क का भ्रमण करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने बतया कि 25 जून को खंड हिसार प्रथम के अंतर्गत आने वाले स्कूली बच्चों को हांसी का किला, लाल सडक़, भेड़/भैंस प्रजनन केंद्र, 27 जून को खंड हांसी द्वितीय के बच्चों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा धाम व बुद्धा स्तुप, 28 जुन को खंड नारनौंद के बच्चों को हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय, लूवास तथा हिरण पार्क, 29 जून को खंड बरवाला के बच्चों को गुरू जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा , हिरण पार्क तथा 30 जून को खंड हिसार प्रथम के बच्चों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा धाम व बुद्धा स्तुप का भ्रमण करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, सीएमजीजीए कुस्तुब इरूकुला, हवाई अड्डïे के निदेशक एसएस बुधवार, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी सहित विश्वविद्यालयों, अग्रोहा मैडिकल कॉलेज, केंद्रीय फार्म सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 17 June, 2022